Warning from ration sellers of UP | यूपी के राशन विक्रेताओं की चेतावनी: रायबरेली में बोले- कमीशन नहीं बढ़ा तो अगस्त में तीन दिन राशन वितरण रोकेंगे – Raebareli News
आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। संघ ने अगस्त माह में तीन दिन राशन वितरण रोकने की चेतावनी दी है।
राशन विक्रेताओं की मुख्य मांग कमीशन बढ़ाने की है। यूपी में खाद्यान्न पर 90 रुपये प्रति कुंतल और चीनी पर 70 रुपये प्रति कुंतल कमीशन मिलता है। हरियाणा, गोवा और दिल्ली में यह 200 रुपये प्रति कुंतल है। गुजरात में न्यूनतम 20,000 रुपये मासिक गारंटी दी जाती है।

विक्रेताओं ने फोन फीडबैक सिस्टम में सुधार की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान व्यवस्था में विरोधी लोग गलत जानकारी दे रहे हैं। डोर स्टेप डिलीवरी में गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न की आपूर्ति की मांग भी की गई है।
स्वयं सहायता समूहों के लिए कमीशन सीधे संचालक के खाते में देने की मांग है। विक्रेताओं ने पूर्व का बकाया भुगतान और पेपरलेस कार्य प्रणाली लागू करने की मांग की है। एमडीएम और आईसीडीएस के खाद्यान्न पर भी एनएफएसए की तरह कमीशन मांगा गया है।