Agra Mayor inspected the preparations for Balkeshwar fair | आगरा महापौर ने किया बल्केश्वर मेला क्षेत्र का निरीक्षण: नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल भी रहे साथ, मेले से पहले जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश – Agra News


निरीक्षण के दाैरान महापौर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

आगरा में सावन मास के दूसरे सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को दोपहर में महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बल्केश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा भी मौजू

.

बल्केश्वर मेला क्षेत्र में महादेव मंदिर के सामने दौरा करतीं महापौर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, पार्षद हरिओम बाबा एवं अन्य

बल्केश्वर मेला क्षेत्र में महादेव मंदिर के सामने दौरा करतीं महापौर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, पार्षद हरिओम बाबा एवं अन्य

महापौर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बल्केश्वर महादेव मेला समिति के अध्यक्ष महेश निषाद, संयोजक पार्षद हरिओम बाबा, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, संरक्षक इंदर डाबर, उपाध्यक्ष स्पर्श जैन, निश्चल गोयल, बृजेश वर्मा और कुमकुम उपाध्याय भी मौजूद रहे। प्रशासन और मेला समिति ने मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है ताकि श्रावण सोमवार पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *