Panchayat Raj Department employees’ strike ends | पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों का धरना खत्म: उप निदेशक ने एक सप्ताह में मामले के निस्तारण का दिया आश्वासन – Bahraich News
अनुराग पाठक | बहराइच4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कर्मचारियों का धरना खत्म हो गया।
बहराइच में पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा विकास भवन में चल रहा धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। कर्मचारियों ने डीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया था।
तीन दिन पहले कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। सूचना न मिलने पर उन्होंने कुछ अधिकारियों को बैठक से बाहर जाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पांडे ने डीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया।
इस घटना से नाराज होकर उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी ने सोमवार से धरना शुरू किया। मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। दोपहर लगभग 12 बजे उप निदेशक पंचायती गिरीश चंद्र रजक मौके पर पहुंचे।
निस्तारण का आश्वासन उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मामले के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। धरने में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, एडीओ डीपीआरओ समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उप निदेशक के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया।