Security tightened during Kanwar Yatra in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा में सुरक्षा कड़ी: ड्रोन से हो रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर – Muzaffarnagar News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में श्रावण मास की कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसएसपी संजय सिंह वर्मा और डीएम उमेश मिश्रा ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया।
ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिवर्ष करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।

एसएसपी वर्मा ने चेतावनी दी है कि कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर विशेष पुलिस टीम नजर रख रही है। फर्जी, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने ग्रामीण नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। कावड़ यात्रियों की सेवा में पुलिस के साथ आम नागरिक भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इससे सामूहिक सहयोग की भावना मजबूत हो रही है।
