Villagers are troubled by the garbage in Ramnagar of Mainpuri | मैनपुरी के रामनगर में गंदगी से ग्रामीण परेशान: सड़क पर कीचड़ और जलभराव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, प्रधान पर लापरवाही का आरोप – Mainpuri News


आशीष कुमार | मैनपुरी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैनपुरी के किशनी विकासखंड की ग्राम पंचायत रामनगर में स्वच्छता की स्थिति बिगड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रधान रेनू यादव और उनके प्रतिनिधि पति कमलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया।

गांव की नालियां कीचड़ से भरी हुई हैं। इनसे उठती दुर्गंध और पनपते मच्छरों से लोग परेशान हैं। ग्रामीण ममता ने बताया कि उनके घर के सामने कई महीनों से कीचड़ जमा है। स्कूल जाते बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं।

एक अन्य ग्रामीण महिला ने बताया कि प्रधान से कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। गांव निवासी दुर्वेश के अनुसार, सफाई कर्मचारी महीनों में एक बार आता है। वह कीचड़ और कचरा निकालकर सड़क पर ही छोड़ देता है।

गांव की निवासी माया देवी ने बताया गांव की यह सबसे बड़ी समस्या है कि गांव की गलियों में पानी भर जाता है सफाई कर्मी महीनों नहीं आता और कभी आ भी जाता है। वह कीचड़ निकालकर सड़क पर लगा देता है। उसे उठाने भी नहीं आता वही कचरा जल भराव के कारण नालियों में फिर से फंस जाता है।

जिसकी शिकायत वह प्रधान जी से कई बार कर चुकी हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने अपने गांव में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाए है।

बारिश के दिनों में सड़कों पर जलभराव हो जाता है। लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या बताने पर प्रधान कहते हैं- पहले शिकायत करो, एफआईआर करो, तब सुनेंगे।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर इन समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने प्रधान पर लापरवाही बरतने और शिकायतों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।

मामले को लेकर किशनी विकासखंड क्षेत्र के बीडीओ का पदभार लिए श्वेतांक पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा ही मामला संज्ञान में दिया गया है अगर ऐसी बात है तो ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों को भेज कर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *