Objectionable post on Kanwar Yatra | कांवड़ यात्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट: मुजफ्फरनगर में तीसरी पास राजमिस्त्री गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर पुलिस ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव निवासी शहजाद पुत्र फैयाज के रूप में हुई है। शहजाद एक राजमिस्त्री है और केवल तीसरी कक्षा तक पढ़ा है। लेकिन बावजूद इसके शहजाद फेसबुक इंस्टा पर कई बार विवादित पोस्ट कर चुका है।

उसने अपने फेसबुक अकाउंट से कांवड़ यात्रा और नारी शक्ति के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। भोपा पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई विवादित पोस्ट मौजूद थे। ये पोस्ट साम्प्रदायिक तनाव और धार्मिक उन्माद भड़काने की क्षमता रखते थे।

एसपी देहात आदित्य बंसल के अनुसार, कावड़ यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर विशेष नजर रख रही है।

आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *