DM stopped the salary of BDO and veterinary officer | डीएम ने बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोका: कुत्तों के हमले में हुई थी बच्चे की मौत, काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन – Bahraich News


अनुराग पाठक | बहराइच2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिलाधिकारी मोनिका रानी - Dainik Bhaskar

जिलाधिकारी मोनिका रानी

बहराइच के नानपारा तहसील के विकास खंड शिवपुर के थाना खैरीघाट के ग्राम खम्हरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आवारा कुत्तों के झुंड ने 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इस घटना का गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला विकास अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आवारा कुत्तों की रोकथाम में विफल रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी और पंचायत सचिव का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन अधिकारियों को पहले भी कई बार आवारा कुत्तों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में घूम रहे आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *