Rahul Gandhi’s convoy collided with a divider on Shaheed Path | राहुल गांधी का काफिला शहीद पथ पर डिवाइडर से टकराया: दिल्ली लौट रहे थे राहुल गांधी, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा – Lucknow News



लखनऊ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात गाड़ी मंगलवार दोपहर शहीद पथ पर हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली रवाना हो रहे राहुल गांधी के काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद कुछ दूर

.

हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में मौजूद चालक समेत तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

राहुल गांधी की गाड़ी इस हादसे में शामिल नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खोने का लग रहा है। हादसे के कारण शहीद पथ पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *