Fishes die in the pond of Bharatbhari temple, VIDEO | भारतभारी मंदिर के सरोवर में मछलियों की मौत, VIDEO: डुमरियागंज के पौराणिक मंदिर के तालाब में दिखीं मृत मछलियां, जांच शुरू – Dumariyaganj(Siddharthnagar) News
विक्रांत श्रीवास्तव | डुमरियागंज(सिद्धार्थनगर), सिद्धार्थनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डुमरियागंज के पौराणिक मंदिर के तालाब में दिखीं मृत मछलियां ।
डुमरियागंज स्थित पौराणिक और धार्मिक महत्व के भारतभारी मंदिर के सरोवर में आज सुबह बड़ी संख्या में मृत मछलियां तैरती हुई मिलीं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।
मंदिर परिसर में स्थित यह सरोवर क्षेत्र की धार्मिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मछलियों की अचानक मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्रशासन से मामले की जांच और कारणों का पता लगाने की मांग की जा रही है।
जल प्रदूषण या अन्य कारणों से मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन से सरोवर की सफाई और जल की गुणवत्ता की जांच की मांग की गई है।