Fight between sister-in-law and sister-in-law over household work, VIDEO | घरेलू काम को लेकर ननद-भाभी में मारपीट, VIDEO: झाड़ू और चारा काटने के लिए भिड़ीं, युवक भी महिला को पीटता दिखा – Kannauj News


विकास अवस्थी | कन्नौज1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मारपीट का वीडियो सामने आया है। - Dainik Bhaskar

मारपीट का वीडियो सामने आया है।

कन्नौज जिले के एक गांव में भाभी और ननद के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़ पर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सामने आया है।

मामला ठठिया थाना क्षेत्र के लुंज्जीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी का झगड़ा अपनी ही ननद से हो गया। दोनों के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई हुई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया। हालांकि, परिवार के अन्य सदस्य झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते नजर आए। मारपीट के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जोकि वायरल हो रहा है।

मारपीट का वीडियो सामने आया है।

मारपीट का वीडियो सामने आया है।

दोनों ने पुलिस को दी तहरीर ​​​​​​​मामले को लेकर ठठिया थाना पुलिस को ननद नीलम और उसकी भाभी संध्या की ओर से तहरीर दी गई है। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार घर में झाड़ू लगाने और पालतू जानवरों के लिए चारा काटने को लेकर ननद और भाभी के बीच झगड़ा हो गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर एसआई हसीब अहमद को विवेचना सौंपी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *