Plumber’s body found in a field in Ghatampur: | घाटमपुर में प्लंबर का शव खेत में मिला: अंगौछे से गला घोंटकर हत्या, 24 घंटे पहले घर से ड्यूटी जाने को निकला था, पुलिस जांच में जुटी – Kanpur News
हिमांशु तिवारी | कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घाटमपुर के पतारा में 24 घंटे से लापता प्लंबर का शव बुधवार देर शाम खेत में पड़ा मिला है। युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। इसके साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ निवासी 45 वर्षीय राकेश कुरील पुत्र स्व. शिवराज प्लंबर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह घर से ड्यूटी जाने को कहकर निकले थे। शाम को वह वापस घर नहीं लौटे। पत्नी ने उन्हें फोन मिलाया तो उन्होंने बताया कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। इसके बाद से मोबाइल फोन बंद बताने लगा।

घाटमपुर के पतारा में बुधवार की रात घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर एक अंगौछा, जेब से मसाला की पुड़िया मिली है। फॉरेंसिक टीम ने गहनता से जांच-पड़ताल की है। बारिश होने के चलते खेत में फूट प्रिंट साफ नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक टीम अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।

घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं
बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने खेत में युवक का शव पड़ा देखा युवक का गला अंगौछे के सहारे कसा हुआ था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की गहनता से जांच-पड़ताल करने के साथ परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।