Jhansi-Lucknow Passenger canceled for 5 days, Raptisagar will stop for three and a half hours | झांसी-लखनऊ पैसेंजर 5 दिन निरस्त, राप्तीसागर साढ़े तीन घंटे रुकेगी: कानपुर-लखनऊ के बीच जैतीपुर यार्ड में किया जाना है नॉन इंटरलॉकिंग का काम, लखनऊ इंटरसिटी रोकी जाएगी – Jhansi News
झांसी से लखनऊ के लिए चलने वालीं पैसेंजर ट्रेन रेलवे ने पांच दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में डेली अप-डाउन करने वाले पैसेंजर की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। साथ ही लखनऊ तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी प्रभावित रहने वाली है। यह ट्रेन भी
.
रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक आगामी 29 जुलाई से 2 अगस्त तक झांसी मंडल के वीरांगना ल क्ष्मीबाई स्टेशन से मुस्तरा, गढ़मऊ, पारीछा, चिरगांव, मोठ, एट, भुआ, उरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जाने वाली ट्रेन नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर नहीं चलेगी।
वहीं, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आने वाले ट्रेन नंबर 51814 भी 29 जुलाई से 2 अगस्त तक निरस्त की जा रही है। ऐसे में इस ट्रेन से सफर करने वाले 5 हजार लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि इन ट्रेन से छोटे स्टेशनों के बीच अप-डाउन करने वाले सफर करते हैं क्योंकि, इन ट्रेनों में अन्य ट्रेनों के मुकाबला किराया कम लगता है।
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग के जैतीपुर स्टेशन की यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिए किया गया है। इस दौरान यहां ट्रैफिक ब्लॉक भी लिया जाएगा।
इंटरसिटी 30 मिनट तो राप्तीसागर 3.30 घंटे देरी से पहुंचेगी
विकास कार्यों के चलते अकेले झांसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन ही प्रभावित नहीं हैं। इसके अलावा ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस भी अपने समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सकेंगी।
जैतीपुर में ट्रैफिक ब्लॉक होने के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस को 23 जुलाई को आधा घंटा, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रोक कर चलाया जाएगा। वहीं, राप्तीसागर एक्सप्रेस को 29, 29 और 30 जुलाई को 1.15 घंटे मध्य रेलवे, 1.15 घंटे पश्चिम मध्य रेलवे और 1 घंटे झांसी मंडल में रोक कर रवाना किया जाएगा।
6 दिन जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन
रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना साझा की है कि आगामी 23 से 28 जुलाई के बीच लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर ट्रेन जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं, झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच जैतीपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी।