VAranasi News Fake Instagram ID created by a student of Vidyapeeth, FIR lodged | विद्यापीठ की छात्रा की बनाई फेक इंस्टाग्राम आईडी, FIR: पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो और फोटो, बोली- साल भर से परेशान – Varanasi News



विद्यापीठ की छात्रा ने चौक थाने में दर्ज कराई एफआईआर।

वाराणसी के चौक थाने में विद्यापीठ की एक छात्रा ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि किसी ने उसके एडिटेड वीडियो और फोटो दो इंस्टाग्राम फेक आईडी पर पोस्ट की जा रही। जिससे वो मानसिक रूप से पिछले एक साल से परेशान है। अब उसपर अश्लील

.

जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगस्त 2024 से कर रहा परेशान छात्रा ने चौक थाने पर तहरीर देते हुए बताया- मै विद्यापीठ की छात्रा हूं। पिछले एक वर्ष से इंस्टाग्राम पर मेरे नाम से दो फेक आईडी बनाकर। उसपर मेरी फोटो पोस्ट की जा रही थी। अब उसपर मेरे एडिटेड अश्लील वीडियो भी डाले जा रहे हैं। जिससे मै मानसिक रूप से परेशान चल रही हूं। मैंने 6 अगस्त 2024 साइबर क्राइम की हेल्पलाइन 1903 पर भी काल की थी पर को सुनवाई नहीं हुई।

मानसिक ट्रामा से गुजर रहा परिवार पीड़िता ने बताया – मै इस समय विद्यापीठ से ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही हूं। ऐसे में लगातर पड़ रही पोस्ट से मै और मेरा परिवार मानसिक ट्रामा से गुजर रहा है। ऐसे में इस आईडी को तत्काल बंद करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।

दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू इस संबंध में थाना प्रभारी चौक विमल मिश्रा ने बताया- छात्रा की तहरीर पर आईटी एक्ट 67 में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस आईडी को चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *