Bihar Free Electricity | Bihar me Free Bijli


Last Updated:

Bihar Free Bijli: बिहार के लोगों को राज्य सरकार से बड़ी सौगात मिली है. सीएम नीतीश कुमार ने अभी-अभी 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. यह लाभ जुलाई माह के बिल से ही लागू हो जाएगा. राज्य के कुल 1 करोड़ 67 …और पढ़ें

बिहार में अब 125 यूनिट बिजली फ्री, 14 करोड़ जनता को CM नीतीश ने दी बड़ी सौगात

सीएम नीतीश ने दी फ्री बिजली की सौगात(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा हुई
  • सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी
  • 14 करोड़ जनता को मिलेगी फ्री बिजली
Bihar Free Bijli: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात देते हुए 1 अगस्त, 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह लाभ जुलाई माह के बिल से ही लागू हो जाएगा, जिससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.

125 यूनिट तक बिजली फ्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ‘हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *