Varanasi News Policemen from 11 zones showed their prowess in Karate | 11 जोन के पुलिसकर्मियों ने कराटे में दिखाया दम: 155 ने किया आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई, 52 वर्ष की मंजू रहीं आकर्षण का केंद्र – Varanasi News
वाराणसी में पुलिसकर्मियों ने दिखाया कराटे में दम।
वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित 34वीं पीएसी इंडोर हाल में चल रही 50वीं क्लस्टर उत्तर प्रदेश पुलिस कराटे प्रतियोगिता में 11 जोन के पुलिसकर्मियों ने दम दिखाया। इस प्रतियोगिता में 155 पुलिस कर्मियों ने आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसमें गोर
.
इन महिला खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक खिलाड़ियों ने कराटे की कुमितो और काता में अपना हाथ दिखाया। ऐसे में महिला कुमितो में आगरा जोन की प्रियंका कुमारी, कानपुर जोन की रिया तोमर, मेरठ जोन की संध्या, बरेली जोन की गौरव और प्रतिभा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
रजत पदक में मेरठ जोन की मीना चौधरी, आगरा की संध्या मिश्रा और गोरखपुर जोन की मंजू चौधरी, रीता देवी और ज्योति ने अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया
इन पुरुष खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक इस दौरान 11 जोन के पुलिसकर्मियों में से पूर्वी जोन के आशीष सरोज, बरेली जोन के दिलीप सिंह, प्रयागराज जोन के शुभम कुमार, मध्य जोन के सुरेंद्र कुमार, अभिषेक गौतम और पूर्वी जॉन के लक्ष्मीशंकर यादव ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया। इस दौरान जिला कराटे संघ के महासचिव दिलीप कुमार सैनी ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।
मंजू के खेल ने सभी को किया आकर्षित प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र गोरखपुर जोन की 52 साल की मंजू चौधरी रहीं। उन्होंने 1994 से करते हुएं पुलिस सर्विस में सेवा भी दे रही हैं और अपने खेल से युवाओं को प्रभावित कर प्रेरित कर रहीं हैं।आयोजित प्रतियोगिता में +84 किलो कैटेगरी में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण पेश किया।