Protest against closure of schools in UP | यूपी में स्कूल बंद करने का विरोध: बस्ती में माकपा ने डीएम को दिया ज्ञापन, बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया – Basti News


राज प्रकाश | बस्ती2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
माकपा ने बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar

माकपा ने बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश में कम छात्र संख्या के कारण प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के खिलाफ माकपा ने बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया। माकपा नेता शेष्मणि के नेतृत्व में न्याय मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस डीएम कार्यालय पहुंचकर सभा में बदल गया।

प्रदर्शन में माकपा के साथ मिड डे मील कर्मचारी संगठन, जनौस, एडवा और ई-रिक्शा चालक भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

माकपा नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि विद्यालय बंद करने की नीति संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आधार लिंकिंग अनिवार्य करने से कई बच्चों का नामांकन प्रभावित हुआ है। तिवारी ने स्कूल बंद होने से जुड़ी कई समस्याएं गिनाईं।

माकपा ने बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया।

माकपा ने बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया।

जहरीले जीवों का खतरा बढ़ा विद्यालय दूर होने से बच्चों को आवारा पशुओं और जहरीले जीवों से खतरा बढ़ गया है। बालिकाओं की सुरक्षा भी चिंता का विषय है। बंद हुए विद्यालयों की रसोइयों का समायोजन न होने से उनके सामने रोजगार का संकट है। प्रदर्शन में के के तिवारी, सत्यराम, ध्रुवचंद, उर्मिला चौधरी, शिवचरण निषाद समेत कई लोग मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *