Most directors in Sultanpur are angry with officers, VIDEO | सुल्तानपुर में मोस्ट निदेशक अधिकारियों से नाराज, VIDEO: बोले-योगी कि तरह घमंड में चूर डीएम-एसपी, आर्टिकल 19 के तहत करेंगे धरना – Sultanpur News


सुलतानपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुल्तानपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्याम लाल निषाद का गुरुवार को एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं योगी घमंड में चूर हैं उसे तरह से हमारे यहां का डीएम एसपी भी घमंड में चूर है मैं बताना चाहता हूं कि आप अगर घमंड में चूर होंगे हम लोग आर्टिकल 19 के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे।

गुरुवार को मोस्ट कल्याण के तहत जिले में विद्यालय को मर्ज किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया था। कलेक्ट्रेट पर जब संगठन के लोग पहुंचे तो उन्हें रोककर एसडीएम की ओर से ज्ञापन लेने की कोशिश की गई। जहां श्याम लाल निषाद ने मांग किया कि वे डीएम को ज्ञापन देंगे। उन्हें यहां आना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब संगठन के लोग यहां शिकायत लेकर आते हैं तो उनसे अधिकारी ग़लत व्यवहार करते हैं।

श्याम लाला निषाद ने कहा कि अधिकारी जनता की सेवा के लिए नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने शपथ ली है कि वे जनता की सेवा में कोई कमी नहीं करेंगे। लेकिन कुछ अधिकारी अपने व्यवहार से जनता को परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अधिकारियों का यह रवैया जारी रहा, तो वे आर्टिकल 19 के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे। निषाद ने कहा कि कलेक्ट्रेट से लेकर पुलिस तक के अधिकारी जनता के साथ उचित व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी तनख्वाह और सुविधाएं जनता की सेवा के लिए पाते हैं। वे जनता पर शासन नहीं कर सकते। निषाद ने मीडिया से अपील की कि उनकी यह बात सभी अधिकारियों तक पहुंचाई जाए।

उन्होंने याद दिलाया कि सभी अधिकारी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके आए हैं। लोक सेवा का अर्थ है जनता की सेवा। अधिकारियों को अच्छे सेवक बनकर काम करना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *