The body of a missing elderly man was found in Bijnor | बिजनौर में लापता बुजुर्ग का शव मिला: गन्ने के खेत में मिली लाश, 13 जुलाई से थे गायब – Bijnor News
जहीर अहमद | बिजनौर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सैदपुरी गांव में एक बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में मिला है। मृतक की पहचान 75 वर्षीय मुशर्रफ के रूप में हुई है। वह 13 जुलाई से लापता थे।
मुशर्रफ के परिजनों ने 14 जुलाई को नांगल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। आज गांव के जंगल में स्थित गन्ने के खेत में उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ नजीबाबाद ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता लग पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों की हालत बेहद दुखद है।