A youth was kidnapped in Etah | एटा में युवक का अपहरण: कार में खींचकर ले गए बदमाश, बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा – Etah News
नंद कुमार | एटा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक युवक के साथ दिनदहाड़े अपहरण और मारपीट की घटना सामने आई है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में कार सवार बदमाशों ने युवक को जबरन अपनी गाड़ी में खींच लिया।
पीड़ित जितेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि वह सुमित यादव की कैंटीन पर गया था। वहां सुमित यादव ने उसके गले में बेल्ट डालकर खींचा। प्रफुल्ल यादव और एक अन्य युवक ने उसे गाड़ी में डाला, जिसे आशु नाम का व्यक्ति चला रहा था।

बदमाश युवक को लिमरा स्कूल के पीछे ले गए। वहां उन्होंने लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। किसी तरह बदमाशों से बचकर भागे युवक ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली नगर पुलिस ने घायल युवक को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के बाद युवक को घर भेज दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।