Elderly woman given intoxicating substance in cold drink in Meerut | मेरठ में वृद्धा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया: दो महिलाओं ने बेहोश कर सोने के कुंडल और नकदी चुराई, पुलिस जांच में जुटी – Meerut News


रिजवान खान | मेरठकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। रोहटा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव की रहने वाली महिला 11 जुलाई को आंखों की दवा लेने अस्पताल आई थी।दो महिला बदमाशों ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बुजुर्ग महिला के बेहोश होने के बाद आरोपियों ने उनके कानों के सोने के कुंडल और हजारों रुपये की नकदी चुरा ली। आरोपी महिलाएं पीड़िता को अस्पताल के गेट पर बेहोश छोड़कर फरार हो गईं।

पीड़िता के पति रामसिंह के मुताबिक, गांव के ही एक व्यक्ति फिरोज ने उन्हें घटना की जानकारी दी। फिरोज भी उसी समय दवा लेने अस्पताल आया था। सूचना मिलने पर अन्य मरीजों ने पुलिस को बुलाया।

देहली गेट थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी महिलाओं की पहचान के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *