The body of an old man was found hanging from a noose under mysterious circumstances | संदीप परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला बुजुर्ग का शव: सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा – Ayodhya News
[ad_1]
अयोध्या2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कुंभी मेहरबान पूरे पाण्डेय गांव में शुक्रवार की शा बुजुर्ग
पहाड़ी यादव (69) का शव आम के पेड़ संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। घटना के समय मृतक के बेटे संदीप यादव विशाही गांव में राजगीर का काम करने गयाथा। और पत्नी धान की रोपाई करने गई थी। घर में केवल मृतक की दो नातिन मोनिका (13 वर्ष), आर वी (6 वर्ष) और नाती अशोक (10 वर्ष) थे।
जानकारी के मुताबिक विषय गांव का एक राहगीर जा रहा था तो उसने देखा कि एक बुजुर्ग आम के पेड़ से फंदा लगाकर लटका हुआ देखा। आसपास मौजूद लोगों को उसने घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए स्थानीय पुलिस क दी । जानकारी मिलतेही इनायत नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।घटना के संबंध में अभी कुछ कहा जाना ठीक नहीं है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर भी नहीं दी गई है तहरीर अगर दी जाएगी तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

[ad_2]
Source link

