Encounter with the accused of showing bullying in Mathura | मथुरा में दबंगई दिखाने का आरोपी से मुठभेड़: जैंत पुलिस और रिवार्डेड टीम से हुई मुठभेड़,गोली लगने से हुआ घायल – Mathura News
मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दबंगई दिखाते हुए एक व्यक्ति को जान से मारने का प्रयास करते हुए गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी से थाना पुलिस और रिवार्डेड टीम की मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया वहीं उसके 3 अन्य स
.
GLA यूनिवर्सिटी के पास मारी थी गोली
गुरुवार की रात को चौमुंहा निवासी 24 वर्षीय विक्रम किसी काम से GLA यूनिवर्सिटी के पास गया था। यहां उसका लाखन,लाल सिंह,गोपाल निवासी चौमुंहा व रुस्तम निवासी छठीकरा से विवाद हो गया। इसी दौरान रुस्तम ने उसके गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद विक्रम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपियों ने थाना जैंत क्षेत्र में युवक को गोली मारी थी
मुकद्दमा दर्ज कर शुरू की तलाश
इस मामले में पुलिस ने विक्रम के भाई राहुल की तहरीर पर धारा 191(2),191(3)190,109,126(2),115(2),352,61 BNS में मुकद्दमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सभी आरोपी प्रियकांत जू मंदिर के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और रिवार्डेड टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई
पुलिस पर किया फायर
पुलिस को आता देख आरोपी अपनी टाटा कर्व से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनको प्रियकांत जू मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी रुस्तम फायर करते हुए साथियों के साथ गाड़ी छोड़कर भागने लगा। रुस्तम द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने रुस्तम और उसके साथी रवि,चंद्रपाल और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने रुस्तम सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
यह हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 तमंचा 315 बोर,5 कारतूस,49 हजार 200 रुपए नगद और टाटा कर्व रजिस्ट्रेशन संख्या UP 85 CX 5807 को बरामद कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए रुस्तम को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।