Clear weather in Lucknow, bright sunshine | लखनऊ में मौसम साफ, तेज धूप निकली: कई बाद बादल छाए रहेंगे,मानसून में 13 फीसदी कम बारिश,कल से फिर बारिश की संभावना – Lucknow News
लखनऊ में दिन में सुबह से तेज चटक धूप निकली हुईं है। इससे उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में अधिकतर समय मौसम साफ बना रहेगा। कई बार बादल भी छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावन
.
शुक्रवार को तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पूरे दिन बरसात नहीं हुई। इससे गर्मी बढ़ी। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा। दिनभर तेज धूप निकली रही। कई बार बादल भी छाए रहे।

लखनऊ में सुबह से मौसम साफ है।
लखनऊ में 13 फीसदी कम बारिश
लखनऊ में मानसून के सीजन में अभी तक 13 फीसदी कम बरसात हुई है। 1 जून से अभी तक कुल बरसात 190.5 मिलीमीटर हुई है, जबकि लखनऊ में अभी तक मानसून में बारिश का औसत 220 मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में अभी राजधानी में सामान्य से अधिक बरसात होगी। बीते 17 जून को 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस दिन बारिश का औसत 7.6 मिलीमीटर है।
कल से लखनऊ में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि आज लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कल से आने वाले तीन दिनों तक लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने आज लखनऊ समेत प्रदेश में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, प्रयागराज, सहारनपुर में बादलों की गरज चमक के साथ में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है
दिन अधिकतम न्यूनतम
20 जुलाई 35 28
21 जुलाई 33 27
22 जुलाई 34 27
23 जुलाई 35 28
24 जुलाई 34 27