The body of a young man was found on the banks of the Ganges in Ballia | बलिया में गंगा किनारे मिला युवक का शव: दो दिन पहले घर से बिना बताए निकला था युवक, बीएसटी बांध के पास मिली लाश – Murli Chhapra(Ballia) News
नित्यानंद सिंह | मुरली छपरा(बलिया), बलियाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मृतक युवक की फाइल फोटो।
बलिया के मुरली छपरा ब्लॉक में गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह (32) के रूप में हुई। वह आलेख टोला (चाचा टोला) का रहने वाला था।
अमित के बड़े भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई 17 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 19 जुलाई को सुबह 6:30 बजे ग्रामीणों ने भवन टोला गांव के सामने बीएसटी बांध के पास गंगा नदी के किनारे एक शव देखा।
सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बैरिया प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि था। वह किसी तरह नदी किनारे चला गया, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।