In Jaunpur, DM carried Kanwar on his shoulder, VIDEO | जौनपुर में डीएम ने कंधे पर उठाई कांवड़, VIDEO: बोल-बम के जयकारे लगाए, श्रद्धालुओं को फल वितरित किए – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डीएम ने कांवड़ उठाई।
जौनपुर में बोल बम कावड़िया संघ द्वारा भगवान शिव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शिव भक्त गोमती नदी से जल लेकर बाबा बैंज नाथ धाम के लिए रवाना हुए।
शनिवार को सुबह 10 बजे चाहरसू चौराहे से शोभायात्रा शुरू हुई। यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए भंडारी स्टेशन पहुंची। वहां से श्रद्धालु ट्रेन द्वारा अपनी यात्रा पर रवाना हुए।

डीएम ने कांवड़ियों को फल वितरित किए।

डीएम कांवड़ियों से मिले।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कावड़ियों के बीच पहुंचकर विशेष सहभागिता की। उन्होंने बच्चों के कंधे पर रखी कावड़ को स्वयं अपने कंधे पर उठाया। बोल-बम के नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी श्रद्धालुओं को फल वितरित किए।
डीएम ने बताया कि परंपरागत कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन तैनात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। श्रावण मास में लोगों का बाबा धाम जाने का सिलसिला जारी है।