Fertilizer shortage and power cuts | खाद की कमी और बिजली कटौती: फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, अधिकारियों को दी चेतावनी – Fatehpur News


राम चंद्र सैनी | फतेहपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किसानों ने महापंचायत की। - Dainik Bhaskar

किसानों ने महापंचायत की।

फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर महापंचायत की। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धूमन कुंआ में आयोजित इस महापंचायत में किसानों ने कई मुद्दे उठाए। किसानों ने सहकारी समितियों में खाद की कमी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने बताया कि निजी दुकानदार डीएपी और यूरिया की ओवर रेटिंग कर रहे हैं। धान की रोपाई के समय बिजली कटौती से भी किसान परेशान हैं। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मौर्य ने कहा कि बिजली की कटौती से किसान खेतों में पानी नहीं लगा पा रहे हैं। प्रदेश सरकार के दावों के विपरीत, किसानों को खाद के लिए समितियों के बाहर दो से तीन दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।

किसानों ने महापंचायत की।

किसानों ने महापंचायत की।

सड़क की खराब स्थिति किसानों ने नौबस्ता रोड की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया। मैनपुरी घाट में दो करोड़ की लागत से बने श्मशान स्थल तक पहुंच मार्ग की मांग की। साथ ही मोहम्मदपुर गौती से टांडा कौशांबी और इजूरा से संकठन घाट तक संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग रखी।

समाधान का आश्वासन महापंचायत में खागा उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार पहुंचे और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पीडब्लूडी जेई, नायब तहसीलदार ऐरायां, विद्युत जेई हथगाम और सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *