JCP convoy stuck in traffic jam at Naini Selfie Point | नैनी सेल्फी प्वाइंट पर जाम में फंसा जेसीपी का काफिला: सोमेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के बाद वापसी पर भीड़ से बना जाम, पुलिस व्यवस्था नदारद – Prayagraj (Allahabad) News


करछना3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के ज्वाइंट कमिश्नर अजय पाल शर्मा अपने परिवार के साथ नैनी के अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। जहां वापस लौटते वक्त उनका काफिला अरैल के सेल्फी प्वाइंट के पास भीड़ और जाम होने के कारण फंस गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। चौकी प्रभारी भी नदारद रहे।

जेसीपी के साथ रहे सिपाहियों ने तत्काल जाम को खुलवाने का प्रयास किया जिसके बाद रास्ता खाली हो सका। लेकिन मौके पर नैनी थाने की कोई पुलिस नहीं पहुंची।

सेल्फी प्वाइंट पर रोज शाम को जाम की स्थिति बनी रहती है। बाढ़ को देखते के लिए हजारों की संख्या में भीड़ घाट और सेल्फी प्वाइंट पर रोज पहुंच रही है। लेकिन उस स्थान पर पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। पूरा सेल्फी प्वाइंट दुकानदारों से भरा पड़ा है। इसके अलावा आने जाने वाले लोगों के वाहन से पूरा रास्ता ब्लॉक हो रहा है। जिससे रोज जाम की स्थिति बन रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *