A group of Kanwarias left on the second Monday of Sawan | सावन के दूसरे सोमवार पर कांवरियों का जत्था रवाना: बरियाघाट से गंगाजल लेकर निकले श्रद्धालु, बोल बम के जयघोष से गूंजा मार्ग – Mirzapur News
मिर्जापुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर में सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। शनिवार को नगर के बरियाघाट से कांवरियों की टोली गंगाजल लेकर सोनभद्र स्थित शिवद्वार के लिए निकली। यात्रा के दौरान बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस यात्रा में हर आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल हुए। गुलाबी देवी अपनी बेटी, नातिन और पोते के साथ मनौती पूरी करने निकलीं। टोली में शामिल बच्चों का उत्साह भी देखने लायक था। दो बहनों का भाई ‘छोटा बम आयुष’ एक और भाई की कामना के साथ बाबा के दरबार में जल चढ़ाने निकला।

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सीओ सिटी विवेक जावला ने घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा घाट से शिवद्वार तक के सभी प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों का डायवर्जन भी किया गया।

मड़िहान की सुनीता ने मनौती पूरी करने के लिए कांवर उठाया। नीतू अपनी नानी गुलाबी देवी के साथ जलाभिषेक करेंगी। 6 वर्षीय आयुष छोटा भाई पाने की मन्नत के साथ अभिषेक करेगा। उसके पिता लगातार आठवें वर्ष कांवर उठा रहे हैं।