Kanwar Yatra was the main event in the complete resolution day of Jhansi | झांसी के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुख रही कांवड़ यात्रा: DM बोले-यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, सड़कें हो जाएं गड्ढामुक्त – Jhansi News



सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई कर रहे डीएम व अन्य अधिकारी

झांसी के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि सावन माह प्रारंभ हो गया है, इसी के साथ जनपद में कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है।

.

क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, उनकी यात्रा सुगम और सुखदायी हो उसके लिए मार्ग को साफ सुधरा और गड्ढा मुक्त कर लिया जाए।

समाधान दिवस के मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस सहित थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्तापरक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, शिकायत निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है ताकि शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट हों।

उन्होंने कहा कि आज प्राप्त शिकायतों को अधिकारी स्वयं संज्ञान में लें और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें, ताकि शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता को परखा जा सके।संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है।

जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में रुचि लें ताकि जिले की रैंकिंग पर गुणात्मक हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एंव शिथिलता स्वीकार नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

शिकायतकर्ता ने कहा 70 एकड़ जमीन पर हो गया कब्जा

शिकायतकर्ता लालू यादव पुत्र मुन्नालाल यादव ने बताया कि में कुहल्ला रामरही, गैस गोदाम के पीछे, गढ़ियागांव, थाना प्रेमनगर का निवासी हूं, मौजा गढ़ियागांव में गैस गोदाम के बगल में नगर निगम की करीब 70 एकड़ जमीन है, जिस परे मुहल्ले के राजनैतिक व दबंग अपराधी व्यक्तियों ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिसमें नगर निगम की जमीन का काफी नुक्सान है, अगर उक्त जमीन खाली कराकर कोई स्कूल या पार्क बना दिया जाए तो मुहल्ले का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *