9 historical heritages of Jhansi are out of the protected list | झांसी के 9 ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित सूची से बाहर: अब पुरातत्व विभाग के पास नहीं रहेंगे रघुनाथ राव महल, दिगारा गढ़ी और बरुआसागर किला – Jhansi News



झांसी के रघुनाथ राव महल समेत 9 ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित सूची से बाहर कर दिया गया।

झांसी के रघुनाथ राव महल समेत 9 ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित सूची से बाहर कर दिया गया। अब इनके स्वरूप में बदलाव पर लगी पाबंदी भी खत्म हो गई। अब मनचाहा बदलाव किया जा सकेगा। पर्यटन बढ़ाने के लिए अब इन धरोहरों को पीपीपी मॉडल पर दिया जाएगा। इससे पहले इन धर

.

ताकि आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से वाकिफ कराने के लिए उनको सहेजा जा सके। इससे मूल स्वरूप में बदलाव करने पर पाबंदी लग गई थी। मगर अब पर्यटन बढ़ाने के लिए इन धरोहरों को पीपीपी मॉर्डल पर दिया जाना है। इसलिए 3 साल में झांसी मंडल में रघुनाथ राव महल समेत नौ ऐतिहासिक इमारतें संरक्षित सूची से बाहर की जा चुकी हैं।

आज भी कायम है वजूद

बुंदेलखंड में मध्य काल में बुंदेला, चंदेल आदि राजघरानों ने ऐतिहासिक किले, गढ़ी, सराय समेत कई इमारतें बनवाईं। अधिकांश इमारतों का आज भी वजूद कायम है। इनके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए दशकों पहले इनके सरंक्षण का जिम्मा पुरातत्व विभाग को सौंपा गया, लेकिन धीरे-धीरे इन इमारतों का जिम्मा विभाग से वापस लिया जा रहा है।

तीन साल पहले इसकी शुरुआत हुई। सबसे पहले झांसी स्थित फूटा दरवाजे के सामने की जमीन को पुरातत्व विभाग से लेकर डी-नोटिफाई किया गया। उसके बाद से यह सिलसिला आगे बढ़ गया। तीन साल के भीतर नौ महत्वपूर्ण इमारतों को पुरातत्व विभाग से वापस लिया जा चुका है।

रघुनाथ राव महल, रानी महल के सामने की जगह, बरुआसागर किला, टहरौली का किला, दिगारा की गढ़ी समेत कई अहम स्थान इसमें शामिल हैं। पुरातत्व अधिकारी राजीव त्रिवेदी का कहना है कि शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के चलते इन इमारतों को डी-नोटिफाई किया गया।

संरक्षित सूची से बाहर हुईं इमारतें

फूटा दरवाजे के सामने की भूमि झांसी

रानी महल के सामने की भूमि, झांसी

रघुनाथ राव महल झांसी

बरुआसागर किला, झांसी

चंपतराय का महल, झांसी

टहरौली का किला, झांसी

बालाबेहट किला, ललितपुर

सेनापति महल, कुलपहाड़, महोबा

दिगारा गढ़ी, झांसी

अभी पुरातत्व विभाग के पास संरक्षित किले और गढ़ियां

बौना चोर का किला, बौंडा

ठकुरपुरा की गढ़ी

अम्मरगढ़ का किला

डिमरौनी की गढ़ी

गुसाइयों का किला

बुनकरों की गढ़ी

लोहागढ़ किला

गुरसराय का किला

रघुनाथ राव महल को संवारने पर करोडों खर्च

ऐतिहासिक रघुनाथ राव महल को संवारने पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। नगर निगम ने यहां बने पार्क को नए सिरे से खूबसूरत बनाने पर अमृत योजना के तहत 1.74 करोड़ रुपए खर्च किए थे। यह काम भी चार साल पहले ही कराए गए। इस वजह से आसपास हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगी थी। पुरातत्व विभाग से संरक्षित जमीन होने के नाते अतिक्रमण भी नहीं हो रहा था, लेकिन अब इस पर फिर से संकट पैदा हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *