CM Yogi Adityanath will come to Meerut today | मेरठ में आज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ: कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से करेंगे पुष्पवर्षा, तैयारियों में जुटा प्रशासन – Meerut News
सीएम के कार्यक्रम के लिए हो रही सजावट
सीए योगी आदित्यनाथ आज रविवार को मेरठ आएंगे। वो यहां शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। सीएम दिल्ली में हैं इसलिए वहां से वो सीधे पश्चिमी यूपी के लिए आएंगे। मुख्यमंत्री के आने को लेकर पुलिस, प्रशासनिक अफसर रात भर तैयारियों में जुटे रहे।
.
माना जा रहा है कि सीएम योगी दोपहर बाद मेरठ पहुंचेंगे। वो यहां हेलिकॉप्टर से उतरेंगे इसके बाद कांवड़ियों पर मंच से पुष्पवर्षा करेंगे। सीएम हेलिकॉप्टर से भी पुष्पवर्षा कर सकते हैं। मुजफ्फरनगर से मेरठ के हाईवे पर कांविड़यों पर सीएम योगी फूल बरसाएंगे।
सीएम के आयोजन के लिए मोदीपुरम में दुल्हैड़ा चौकी के पास मंच बनाया गया है। इसके अलावा भी 5 जगहों पर मंच बनाएं गए हैं। सीएम कहीं भी जा सकते हैं।
मंचों पर पूरी सजावट की गई है। जगह-जगह पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टर लगाए गए हैं।