Electricity committee meeting in Jaunpur | जौनपुर में विद्युत समिति की बैठक: अविद्युतीकृत गांवों में बिजली पहुंचाने का निर्णय, अधिकारियों को जनता का फोन उठाना होगा – Jaunpur News


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज भी उपस्थित रहीं।

समिति ने अविद्युतीकृत गांवों के विद्युतीकरण को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया। इसके लिए ब्लॉकवार सूची बनाई जाएगी। बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना पर विचार-विमर्श किया गया।

सांसद ने खराब ट्रांसफार्मरों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के आदेश दिए। तीन बार से ज्यादा जले ट्रांसफार्मर की अलग सूची तैयार की जाएगी। अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और आम जनता के फोन उठाने के निर्देश दिए गए।

विद्युत दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। जर्जर तारों को बदलने का काम किया जाएगा। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चंदा या धन उगाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।

बैठक में विधायक जगदीश नारायण राय, डॉ. आर के पटेल, लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *