A young man committed suicide by shooting himself in Jaunpur | जौनपुर में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या: मौके पर हुई मौत, अवैध हथियार बरामद; जांच में जुटी पुलिस – Sikarara(Jaunpur) News
शेर बहादुर | सिकरारा, जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक- सचिन यादव।
जौनपुर के जमालपुर-मड़ियाहूं में एक युवक ने अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
कनपटी पर मारी गोली
सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सचिन यादव (38) ने रविवार को अपनी कनपटी पर गोली मार ली।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल से अवैध हथियार बरामद
सिकरारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
परिजनों और रिश्तेदारों से हो रही है पूछताछ
पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतक के पास अवैध हथियार कैसे पहुंचा।