The road became a holy ghat for the Kanwariyas | कांवड़ियाें के लिए सड़क बनी पवित्र घाट: दशाश्वमेध घाट पूरी तरह जलमग्न, पंडे ऊँची चौकियों पर बैठकर कांवड़ियो को करा रहे पूजा – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज में दशाश्वमेध घाट बाढ़ के कारण पूरी तरह से डूब चुका है। पास की सड़कों को भी बाढ़ का पानी अपने आगोश में ले लिया है। ऐसे में कांवड़िए अपने धार्मिक अनुष्ठान निभाने के लिए सड़कों को ही पवित्र घाट बना लिए हैं।

.

सामूहिक रूप से कांवड़ियों को पूजा कराते घाट के पंडा

सामूहिक रूप से कांवड़ियों को पूजा कराते घाट के पंडा

बाढ़ के कारण दशाश्वमेध घाट पर सभी श्रद्धालु पूजा स्थल और मंदिर पानी में डूब गए हैं। बावजूद इसके, श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ डूबते हुए घाट पर ही पूजा-पाठ कर रहे हैं। कांवड़िए भी अपने जल भरने और पूजा के लिए सड़कों पर ही मौजूद हैं। वे कमर तक के पानी में खड़े होकर अपने कावड़ लेकर जल भर रहे हैं। जबकि घाट पर पंडे पुरोहित भी ऊँची चौकियों पर बैठकर श्रद्धालुओं को पूजा करा रहे हैं। इन चौकियों को खासतौर पर बनाया गया है, ताकि गहरे पानी में पूजा-अर्चना कराई जा सके।

बाढ़ के पानी में खड़े कांवड़ की पूजा करते श्रद्धालु

बाढ़ के पानी में खड़े कांवड़ की पूजा करते श्रद्धालु

कांवड़ यात्री राजू पाल ने कहा बाढ़ से कोई दिक्कत नहीं है,कोई परेशानी नहीं है। गंगा जी का स्नान बहुत ही भरपूर तरीके से कर रहे है। यहाँ पानी भले ही बढ़ गया है लेकिन हमारा जोश कम नहीं है। हम यहां से जल भर कर भोलेनाथ को चढ़ाएंगे। चाहे कितनी भी आफत या विपत्ति आ जाए हम कतराएंगे नहीं। जितने भी कांवड़िए हैं सब पूरे जोश में हैं।

श्रद्धा और भक्ति की भावना बाढ़ जैसी आपदा में भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पाई है। सभी श्रद्धालु अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर जल भर रहे हैं और घाट पर बैठे पंडे उन्हें पूजा कराते हुए नजर आते हैं। बाढ़ के कारण जगह-जगह पानी की समस्या के बावजूद, श्रद्धालु अपने विश्वास को मजबूत बनाए हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *