50 thousand bounty arrested in Noida There was a fraud of 24 crores, land was shown near Jewar Airport | नोएडा में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: 24 करोड़ की थी धोखाधड़ी , जेवर एयरपोर्ट के पास दिखाई थी जमीन – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 50 हजार का इनामी बदमाश।

क्राइम ब्रांच और सेक्टर-63 थाना पुलिस ने जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर तीन साल पहले 24 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

.

इस मामले में अब तक 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर हल्दौनी गांव निवासी रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे आरोपी की गिरफ्तारी हमीदपुर गांव से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले कट से हुई है। आरोपी रविंदर शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

जमीन न मिलने पर वादी पक्ष द्वारा रकम वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 22 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाई उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मिलकर मार्च 2022 में पीड़ित गौरव शर्मा को जेवर में एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाई और फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैनामा कर दिया। जब पीड़ित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उनको फर्जीवाड़े की जानकारी मिली।

आरोपी 24 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में छह दिसंबर 2023 को थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 11 आरोपियों ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है।

एक आरोपी की गिरफ्तारी बची पुलिस के मुताबिक इस मामले में नामजद के अलावा आठ और आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूर्व में जेल गए 11 आरोपी अभी तक जेल में हैं। अभी एक और आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *