Bihar Chunav Live Updates | Bihar Assembly Monsoon Session Live updates | Bihar Assembly Live updates
Live now
Last Updated:
Bihar Chunav Live Updates: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी सत्र है. इस दौरान चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान और राज्…और पढ़ें

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें भारी हंगामे के आसार हैं.
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी सत्र है. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है, वहीं वोटर रिवीजन और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भारी हंगामे के आसार हैं. विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पार्टी की कमान अपने बेटे निशांत कुमार को सौंपने की सलाह दी है. हालांकि, निशांत कुमार ने साफ कर दिया है कि उनके पिता ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने कुशवाहा के बयान को निजी राय करार दिया है.
Bihar Chunav Live Updates: निशांत कुमार ने खारिज की उपेंद्र कुशवाहा की सलाह
निशांत कुमार ने कुशवाहा की सलाह को खारिज करते हुए कहा, ‘मेरे पिता फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, एनडीए की सरकार बनेगी, और हम भारी बहुमत से जीतेंगे.’ जद(यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कुशवाहा के बयान को निजी राय करार दिया और कहा, ‘नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है. नीतीश कुमार के पुत्र को भी अपनी माता-पिता के काम से कई शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन तेजस्वी यादव को ऐसा करना पड़ा है.’
बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स: जेडीयू की कमान बेटे निशांत को सौंप दे नीतीश… उपेंद्र कुशवाहा की सलाह
उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को पटना में एक प्रेस वार्ता में कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन खुद करना उचित नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को पार्टी की कमान अपने बेटे निशांत कुमार को सौंप देनी चाहिए. कुशवाहा ने कहा, “मैं जो कुछ कह रहा हूं, जद(यू) के नेता शायद मुख्यमंत्री जी से कह नहीं पाएंगे, और कुछ लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि 21 जुलाई को पार्टी कैंप कार्यालय में 11:30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे, जहां एनडीए सरकार, नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति पर बड़ा खुलासा हो सकता है.
विधानसभा सत्र में इन मुद्दों पर बवाल
बिहार विधानसभा का यह सत्र 21 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा, और इसमें कई अहम विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. सत्र के दौरान वोटर रिवीजन और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस होने की संभावना है. विपक्षी दल, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं, जिससे सत्र में हंगामे के आसार बढ़ गए हैं.