History sheeter expelled from district in Mathura | मथुरा में हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर किया: पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ गांव पहुंचकर घर पर नोटिस चिपकाया – Mathura News
राकेश पचौरी | मथुरा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा पुलिस ने नौहझील थाना क्षेत्र के कोलाहर गांव के हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार पुत्र रघुनाथ को जिला बदर कर दिया है। पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ गांव पहुंचकर उसके घर पर नोटिस चस्पा किया।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट मथुरा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। महेश कुमार पर हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली और शांति भंग के कई मामले दर्ज हैं।
स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर पहले पूरे गांव में ढोल नगाड़े बजवाए और फिर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया कि महेश को जिला बदर किया गया है और उसके घर पर नोटिस चश्पा किया गया है। पुलिस ने सभी को अवगत कराया कि यदि महेश मथुरा जनपद की सीमा में रहेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
न्यायालय के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के तहत महेश को अगले 6 महीने तक मथुरा जनपद की सीमा से बाहर रहना होगा। इस दौरान अगर वह जनपद की सीमा में कहीं भी पाया जाता है, तो न्यायालय की अवहेलना के तहत उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।