An innocent died in Gadwar of Ballia | बलिया के गड़वार में मासूम की मौत: खेलते समय ई-रिक्शा की चपेट में आई बच्ची, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम – Garwar(Ballia) News
प्रवीण कुमार सिंह| गड़वार, बलियाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण।
बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रतसर-पचखोरा मार्ग पर चकचमईनिया-कुकुरभुक्का गांव के सामने 4 वर्षीय कृति गोंड की ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
मृतक बच्ची मुन्ना गोंड की पुत्री थी। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे
स्थानीय चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बच्ची की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।