Former employee usurped the land of Sahu Housing in Lucknow | लखनऊ में पूर्व कर्मचारी ने साहू हाउसिंग की जमीन हड़पी: पत्नी संग अपहरण की साजिश रचकर मांगी एक करोड़ फिरौती, मुकदमा दर्ज – Lucknow News
लखनऊ में साहू हाउसिंग एंड लैंड इंप्रूवर्स के निदेशक सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने पूर्व कर्मचारी राकेश कुमार, उसकी पत्नी भावना समेत चार लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सुधीर का आरोप है कि राकेश ने खुद को लापता दिखाकर कंपनी
.
प्राग नारायण रोड निवासी राकेश बीते 15 वर्षों से साहू हाउसिंग में कार्यरत था। सुधीर गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने राकेश के नाम कई जमीनें खरीदी थीं। 5 दिसंबर 2024 को राकेश की पत्नी भावना ने सुधीर को कॉल कर बताया कि राकेश घर नहीं लौटा है। अगले दिन यानी 6 दिसंबर को भावना ने हजरतगंज थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
एक करोड़ की पहले मांग की
इसी बीच कंपनी के कर्मियों तरुण और अभिषेक के पास आशुतोष मिश्रा और राधे नाम के युवकों ने व्हाट्सएप कॉल कर यह दावा किया कि राकेश उनके पास है और उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए की मांग की गई। जब यह बात भावना से पूछी गई तो उसने जानकारी न होने की बात कही।
इस दौरान 21 मई 2025 को कंपनी की एक बेशकीमती जमीन सुल्तानपुर निवासी राजकुमार के नाम रजिस्ट्री कर दी गई। गवाहों में भावना और जीतू सिंह का नाम दर्ज है। जांच में सामने आया कि राकेश और भावना ने मिलकर पहले गुमशुदगी की कहानी गढ़ी और फिर जमीन बेच दी।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, सुधीर की तहरीर पर नामजद व अज्ञात समेत कुल चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।