Prayagraj Family Kanwar Yatra Story; Kashi Vishwanath Temple | Sawan 2025 | प्रयागराज में 5 साल के बेटे के लिए उठाई कांवड़: पहले बोल नहीं पाता था, अब चल नहीं पाता; माता-पिता को भोलेनाथ पर भरोसा – Varanasi News



प्रयागराज के सिकंदरा इलाके से एक परिवार कांवड़ लेकर वाराणसी पहुंचा। परिवार में पति शीतल गुप्ता, उनकी पत्नी रिया और 5 साल का बेटा आर्यन शामिल है। शीतल लगातार 5वीं बार कांवड़ लेकर आए हैं। रिया ने दूसरी बार कांवड़ उठाई है। काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 10

.

शीतल कहते हैं- मैं सिंकदरा के पास चाट-फुल्की की दुकान लगाता हूं। पिछले 5 साल से कांवड़ उठा रहा हूं। हर बार सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आता हूं। मेरा बेटा शुरुआत में बोल भी नहीं पाता था, लेकिन भगवान की कृपा से अब धीरे-धीरे बोलने लगा। यहां से राहत मिली है। अब ऊपर वाला चाहेगा तो मेरा बेटा चलने भी लगेगा। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है।

फिलहाल आर्यन यह सब बहुत ध्यान से सुन और देख रहा था। समझ भी रहा था। खाने की बात आई तो टूटी-फूटी आवाज में कहता है- रोटी-सब्जी और चावल अच्छा लगता है। पूड़ी-सब्जी भी खाता हूं। आर्यन को खड़ा करके चलाने की कोशिश की, तो वह 2 कदम चल पाया। पैर डगमगाने लगे। परिवार को उम्मीद है कि भगवान भोलेनाथ एक दिन आर्यन को सही कर देंगे। देखिए VIDEO…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *