Shivpal Yadav reached Darul Uloom Nadwa late night in Lucknow, Lucknow, Uttar Pradesh | लखनऊ देर रात शिवपाल यादव पहुंचे दारुल उलूम नदवा: मौलाना बिलाल से मुलाकात कर दुआ कि अपील किया, शिवपाल बोले-भाजपा समाज को बांट रही है – Lucknow News
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर शिवपाल यादव नदवा पहुंचे। दारुल उलूम नदवा में मौलाना बिलाल नदवी से मुलाकात करके स्वास्थ्य जाना। लगभग 45 मिनट की इस मुलाकात में शिवपाल यादव और मौलाना के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शिवपाल यादव ने इस दौरान नेता ज
.
शिवपाल यादव ने कहा कि हमेशा हम लोग यहां आते रहे हैं। नदवा से हमारा गहरा लगाव है। नेताजी के साथ हम लोग बराबर यहां के धर्म गुरुओं से मिलने आते थे। बीच में कुछ गैप हो गया था जिसका कारण यह था कि हम भी स्वस्थ नहीं थे। मौलाना के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के बाद उनसे दुआ की अपील किया है। हमने उनका संदेश जाना और उसे जनता के बीच में जरूर पहुंचाएंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि समाज का कल्याण कैसे हो , मुल्क को कैसे बचाया जाए आज यह लड़ाई लड़ी जा रही है। इससे संबंधित जो मौलाना का संदेश है वह आम लोगों तक जरूर पहुंचाया जाएगा। भाजपा के रहते हुए सभी लोग स्थिति तो देख रहे हैं। यह लोग देश को बांट रहे हैं कमजोर कर रहे हैं। हम लोग इस देश को और हर धर्म को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। जब विभिन्न धर्मो के लोग मिलकर राष्ट्रहित के बारे में सोचेंगे तभी देश तरक्की करेगा। इस देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को बराबर का अधिकार है। बांटने वाली राजनीति हमारे समाज के लिए बहुत घातक साबित होगी।