Crowd of Kanwariyas in Amroha on Shivratri | शिवरात्रि पर अमरोहा में कांवड़ियों की भीड़: हरिद्वार और बृजघाट से लौट रहे श्रद्धालु, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई – Amroha News


रोहित प्रजापति | अमरोहा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हरिद्वार और बृजघाट से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। - Dainik Bhaskar

हरिद्वार और बृजघाट से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है।

अमरोहा में कांवड़ यात्रा का आयोजन जारी है। हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़िये गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। नेशनल और स्टेट हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारों के साथ अपनी यात्रा कर रहे हैं। कई कांवड़िये डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बुधवार को सावन माह की शिवरात्रि है। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करेंगे।

पहले 3 तस्वीरें देखिए…

ड्रोन से की जा रही निगरानी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार, कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। ड्रोन कैमरों से हाईवे पर कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है। शाम तक कांवड़ियों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *