Auto drivers create ruckus at Phaphund station | फफूंद स्टेशन पर ऑटो चालकों का हंगामा: सवारी बिठाने को लेकर मारपीट, स्टेशन परिसर में रोज का जाम – Auraiya News
औरैया1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सवारियों को बिठाने के लिए ऑटो चालकों में मारपीट हो गई।
औरैया के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की मनमानी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सवारियों को बिठाने के लिए ऑटो चालकों के बीच झगड़े और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। इस तरह की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की लापरवाही के चलते ऑटो चालकों का जमावड़ा लगा रहता है। ट्रेन के आने से पहले ही ऑटो चालक पूरे परिसर को घेर लेते हैं। इससे स्टेशन के अंदर और बाहर जाम की स्थिति बन जाती है। यात्रियों को स्टेशन से निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश प्रशासन ने थाने के सामने बैरियर लगाकर ऑटो चालकों को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन यह व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकी। स्थानीय लोगों का सुझाव है कि राम मंदिर से पहले थाने के पास बैरियर लगाकर ऑटो को रोका जाए। इससे जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा और अव्यवस्था पर भी रोक लगेगी।