During CDO’s inspection, 12 out of 21 workers were found missing | सीडीओ के निरीक्षण में 21 में 12 कर्मी मिले गायब: ब्लॉक नकहा में कर्मचारियों की मनमानी, स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला – Lakhimpur-Kheri News
गोपाल गिरि | लखीमपुर-खीरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंगलवार को ब्लॉक नकहा और ग्राम बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10:15 बजे ब्लॉक पहुंचने पर उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। 14 नियमित कर्मियों में से केवल 5 और 12 संविदा कर्मियों में से सिर्फ 4 कर्मचारी मौजूद थे। एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण और एडीओ आईएसबी भी अनुपस्थित मिले।
सीडीओ ने अनुपस्थित नियमित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने और संविदा कर्मियों का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति कमजोर पाई गई। आरएफ, सीसीएल और सीआईएफ से जुड़े समूहों की जानकारी तक उपलब्ध नहीं थी।

ग्राम पंचायत बड़ागांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर और उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले। ग्रामीणों के अनुसार, यह केंद्र पिछले ढाई महीने से बंद पड़े हैं। सीडीओ ने सीएमओ को कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी एमओआईसी को क्षेत्र में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा।

मनरेगा कार्यों में मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी। सीडीओ ने बीडीओ से तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी। ग्राम सचिवालय में शिकायत पंजिका और परिवार रजिस्टर अपडेट नहीं थे। इस पर ग्राम पंचायत सचिव का वेतन और पंचायत सहायक का मानदेय रोका गया।
