SP MLA Zahid Beg’s bail granted | सपा विधायक जाहिद बेग की ज़मानत मंजूर: घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या का मामला, पत्नी और बेटा भी हैं आरोपी – Prayagraj (Allahabad) News



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने सपा विधायक जाहिद बेग की जमानत अर्जी पर दिया है। जाहिद बेग के खिलाफ भदोही कोतवाली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बंधुआ मजदूरी और मानव तस्

.

भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की फरार आरोपी पत्नी सीमा बेगम और जेल में बंद बेटे जईम बेग की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इस मामले की कई सुनवाई टलती रही है।

सीमा बेगम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। विधायक के बेटे जईम बेग उर्फ सैफी ने भी जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

21 नवंबर 2024 को सीमा बेगम के वकील ने हाईकोर्ट में सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया था। अभी तक फरार चल रही सीमा बेगम को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं किया पारित था।

14 सितंबर 2024 को भदोही जनपद के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। भदोही पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया था। विधायक की पत्नी सीमा बेग अबतक फरार चल रही हैं।

जिला अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने विधायक की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।

जिला अदालत के आदेश के बाद 18 नवंबर को नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या मामले में फरार सीमा बेग की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था। सपा विधायक जाहिग बेग प्रयागराज के नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *