The thieves came down from the stairs and committed theft | चोरों ने जीने से उतरकर की चोरी: औरैया में घर से 20 लाख के जेवर और नकदी चोरी – Auraiya News
[ad_1]
औरैयाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

औरैया के ग्राम बरमूपुर में चोरों ने एक किसान के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रहलाद के घर में चोर जीने के रास्ते नीचे उतरे। उन्होंने सेफ और बक्से के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 4 लाख रुपये नकद चुरा लिए।
घटना के समय प्रहलाद अपने वृद्ध पिता के साथ घर के समीप घेरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी घर के अंदर और छोटा बेटा छत पर सो रहा था। प्रहलाद के दो बेटे हैं, जिनमें से एक शिक्षक है और छोटी बहू पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

सुबह जब परिवार की नींद खुली, तब चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गृहस्वामी के अनुसार चोरी से उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है, इसलिए चोरी की घटना पर संदेह नहीं किया जा सकता।
[ad_2]
Source link

