Two youths died in an accident in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में हादसे में दो युवकों की मौत: शादी समारोह में जा रहे थे, कार में टक्कर मारकर चालक फरार – Shahjahanpur News


शाहजहांपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना के बाद गमगीन परिजन। - Dainik Bhaskar

घटना के बाद गमगीन परिजन।

लखीमपुर के पसगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंकरपुर गांव के 28 वर्षीय शुभम शुक्ला और हरदोई के नगरिया गांव के 40 वर्षीय विनीत के रूप में हुई है।

घटना थाना पसगवां क्षेत्र के मछेछा के पास की है। दोनों थाना मोहम्मदी क्षेत्र के रहरिया गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक शुभम आरा मशीन पर काम करते थे। उनके दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी मौसमी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *