Two youths shot in Mawana, Meerut | मेरठ में दो युवकों को मारी गोली: एक के पैर तो दूसरे की कमर में लगी, नाई की दुकान पर करा रहे थे कटिंग – Meerut News
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है। दोनों युवक एक ही गांव ऐंची थाना परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों एक ही बाइक पर अमरगढ़ गांव में नाई की दुकान में कटिंग कराने आए थे।
.
ऐंची गांव निवासी 23 साल का रितिक और 26 साल का कुलदीप कटिंग करा रहे थे। तभी अज्ञात 8 युवक दो बाइकों से आए। आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली रितिक के पैर और कुलदीप के कमर में लगी है। दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी फायरिंग करके फरार हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है…