The boundary was broken despite the court’s stay | कोर्ट के स्टे के बावजूद तोड़ी बाउंड्री: कौशाम्बी में 25 साल पुराने पट्टे की जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई, परिवार धरने पर – Kaushambi News


पंकज केसरवानी | कौशांबी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौशाम्बी के मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में एक परिवार प्रशासनिक कार्रवाई का सामना कर रहा है। अर्जुन लाल को 25 वर्ष पूर्व पट्टे पर जमीन आवंटित की गई थी। वह तब से अपने परिवार के साथ इसी जमीन पर निवास कर रहे हैं।

तहसील प्रशासन द्वारा उनका पट्टा निरस्त कर दिया गया। अर्जुन लाल ने इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया। इसके बावजूद 3 मई को नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जमीन की बाउंड्री को गिरा दिया।

अर्जुन लाल ने कोर्ट की अवमानना के लिए अपील दायर की है। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी माह होगी। उपजिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा घर गिराने की बात कहे जाने के बाद, अर्जुन लाल अपने परिवार के साथ मंझनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं।

पीड़ित का कहना है कि यह घर उनकी एकमात्र संपत्ति है और इसी के सहारे उनका परिवार गुजर-बसर करता है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *