One tree in the name of mother campaign | एक पेड़ मां के नाम अभियान: इटावा के सैनिक स्कूल में डीएम, एसएसपी और विधायक ने किया वृक्षारोपण – Etawah News


उवैस चौधरी | इटावा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा के बढपुरा क्षेत्र स्थित सैनिक स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और डीएफओ विकास नायक सहित स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों ने अपने स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सैनिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाए।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियां विभिन्न मुद्दों पर राजनीति करती हैं, लेकिन उनकी सरकार वृक्षारोपण को लेकर काफी सजग है। उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में उप प्रभागीय निदेशक विमल कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, पर्यावरणविद डॉ. राजीव चौहान और डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान भी उपस्थित थे। इसके अलावा ग्राम प्रधान गढायता शैलू भदौरिया, ग्राम प्रधान जैतपुरा जीतू भदौरिया और ग्राम प्रधान पछांयगाव संजय प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

वन विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *